पुलिस की मदद से परिवार को खोया बच्चा मिला, परिवार ने जताया आभार
पुलिस की मदद से परिवार को खोया बच्चा मिला, परिवार ने जताया आभार
हापुड़।मंगलवार को कांग्रेसियों ने एक बच्चे को परिवार जनों से मिलाकर इंसानियत का पैगाम दिया हैं। सेवादल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने बताया हैं कि मंगलवार में शाम करीब 7 बजे के वक्त पीर बहाउद्दीन निवासी सलीम खान का बेटा राहील अचानक घर के बाहर से लापता हो गया। जिसकी सूचना परिवार जनों को कुछ समय बाद मिली। पीड़ित परिवार ने राहील को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन राहील नहीं मिला। मजबूरन परिवार जनों ने अपने बच्चे के गुमशुदगी की सूचना हापुड़ कोतवाली में दर्ज कराई। सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष निसार खान जो कि पीड़ित परिवार के घर के पास ही रहते हैं उन्होंने उनके बच्चे की गुमशुदगी की सूचना सोशल मीडिया पर सभी ग्रुपों में शेयर कर दी। उसी दिन रात को 6 घंटे बाद उनके खोए हुए बच्चे की सूचना परिवार जनों को मिली कि उनका बच्चा राहील हाफिजपुर थाने में मिल गया हैं।
3 Comments