दुष्कर्म पीडिता किशोरी की हालत बिगड़ी, मेरठ रेफर
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ गांव के रहने वाले एक पड़ोसी युवक ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पीड़िता की अत्याधिक रक्त रिसाव होने के बाद उसका जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित वर्तमान में जेल में बंद है, वहीं मंगलवार को किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मेें दो दिन पूर्व एक किशाेरी परचून की दुकान से सामान लेने के लिए गई थी। वहां पर किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले एक युवक ने घर में खींचकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। स्वजन ने कोतवाली में पहुंच कर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। जिसमें पुलिस ने आरोपित के अन्नू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया था। घटना के बाद से किशोरी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। लेकिन मंगलवार की सुबह को किशोरी की हालत बिगड़ने चिकित्सकों में अफरा तफरी मच गई। किशोरी को जिला अस्पताल से उपचार के लिए मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। इस संबंध में हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का पिछले तीन दिन से अस्पताल में उपचार चल रहा था। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। अस्पताल में उसकी हालत निरंतर बिगड़ने पर उसको अत्याधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मेरठ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहां पर उसका उपचार किया जाएगा। वहीं काेतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि उनको अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो संबंधित मामले की जांच करने वाले जांच अधिकारी को संबंधित अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
8 Comments