व्हाट्सएप, फेसबुक पर ग्रुप बनाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले की जानकारी देंगे
जनपद के बेरोजगार युवाओं को सोशल साइट पर मिलेगी रोजगार मेले की जानकारी
हापुड़। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सेवा योजन विभाग ने नई पहल शुरू की है। व्हाट्सएप, फेसबुक पर ग्रुप बनाकर बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा रहा है। जिले में लगने वाले रोजगार मेले की जानकारी अब इस ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी।
जिले में करीब 5500 बेरोजगार युवा जिला सेवा योजन कार्यालय में पंजीकृत हैं, जो काम की तलाश में भटक रहे हैं। विभाग की • ओर से समय समय पर रोजगार मेले लगाए जाते हैं, जिनमें विभिन्न कंपनियां भाग लेकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराती हैं।
लेकिन सभी को मेले की जानकारी नहीं मिल पाने के कारण कुछ बेरोजगार युवा ही प्रतिभाग कर पाते हैं। इससे दूर दराज से आने वाली कंपनियों को भी बहुत कम युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा पाती हैं। इस समस्या को देखते हुए जिला सेवा योजना द्वारा व्हाट्सएप व फेसबुक पर ग्रुप बनाने की पहल शुरू की गई है। जिला सेवा योजना अधिकारी अनिल कुमार गौतम ने कहा कि सेवा योजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने के लिए ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। जिससे रोजगार मेले के साथ अन्य विभागों में निकलने वाली भर्तियों की जानकारी समय से युवाओं तक पहुंच सके और मेले में प्रतिभाग कर युवाओं को रोजगार मिल सकें।
8273339565