News
सर्राफ के साथ नकली जेवर बेच लाखों की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सोनें के असली जेवर दिखाकर मुरादाबाद के एक सर्राफ को नकली ज़ेवर बेचकर तीन लाख की ठगी के मामलें में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी सर्राफ संजय कुमार गोयल की एक व्यक्ति से रेलवें स्टेशन पर मुलाकात हुई। उक्त व्यक्ति ने सर्राफ को अपनी बातों में लगाकर विश्वास जीत लिया तथा सर्राफ को अपनें पुश्तैनी जेवर बेचनें की बात कहकर हापुड़ तहसील पर बुलाया और सोनें के असली जेवरात दिखाकर नकली जेवर तीन लाख रुपए में बेच दिए।
पीड़ित सर्राफ ने बताया कि दुकान पर आकर चेक किया,तो जेवर नकली निकलें । पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
6 Comments