डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम देने वालों ने जेल में मुलाकात के दौराना बनाया था गैंग
गाजियाबाद। दिल्ली, गाजियाबाद, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में डकैती और लूट करने वाले बदमाश को एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर की टीम ने इंदिरापुरम के सीआईएसपी कट के पास से गिरफ्तार किया। बदमाश के पास से एक तमंचा और 2 कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी का नाम लंबू उर्फ राजवीर है। उसने हाल में अपने कई नाम बदले हैं। पुलिस उसकी तलाश वेलकम क्षेत्र में हुई एक डकैती की वारदात के बाद कर रही थी। आरोपी ने अपने साथियों के संग मिलकर 2017 में इंदिरापुरम में डकैती की थी। बदमाश पर लूट, गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में करीब 25 मामले दर्ज हैं।
जेल में तैयार हुआ था गैंग
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2006 में यह पहली बार चोरी के मामले में जेल गया था, जहां उसकी मुलाकात नंदग्राम के रहने वाले सुरेन्द्र से हुई थी। उन्होंने अपने गैंग को तैयार किया, इसमें दिल्ली-एनसीआर के 5-6 लोगों को शामिल किया और वारदात करने लगे। आरोपियों ने इंदिरापुरम में 2017, दिल्ली के वेलकम में 2018 में डकैती डाली। इसके साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक जूलर से करीब 3 किलो गोल्ड लूटा था। गैंग एनसीआर में भी लूटपाट की घटनाएं करता है।
2 Comments