पुलिस लाइन के लिए नई जगह के लिए खरीदारी नवरात्रि पर शुरू, बैनामे होंगे जल्द
हापुड़। 38 करोड़ रुपये मिलने के बाद हापुड़ के लिए पुलिस लाइन के लिए जमीन के बैनामे शुरू होने जा रहे हैं। पुलिस लाइन के लिए जमीन की खरीदारी नवरात्र में ही शुरू हो रही है। जिसका बैनामा सोमवार को किया जायेगा।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ के लिए पुलिस लाइन का निर्माण शीध्र शुरू कराया जाना है। सरकार का उद्देश्य है कि जिन जिलों में पुलिस लाइन नहीं है, वहां पर जल्द ही पुलिस लाइन का निर्माण होना है। इसी क्रम में हापुड़ में पुलिस लाइन के लिए जमीन को चिंहित कर लिया गया था। जिसके लिए पैसा भी आ गया है। सोमवार से पुलिस लाइन की जमीन के लिए किसानों से बैनामे शुरू कर दिए जाएंगे।
सिंतबर 2011 को गाजियाबाद से अलग होकर प्रदेश का सबसे छोटा जिला बने हापुड़ को 11 साल बाद पुलिस लाइन की सौगात मिली है। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में प्रस्तावित 40.56 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इस भूमि के लिए जिला प्रशासन द्वारा 8 जुलाई को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसको शासन ने हरी झंडी दी थी। पुलिस लाइन के लिए 38 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
4 Comments