22 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रों के लिए मंदिरों में शुरू हुई तैयारियां
हापुड़। बुधवार से नवरात्र शुरू हो जायेंगे। जिसके बाद मंदिरों और घरों में मां आद्यशक्ति जगदंबे की पूजा अर्चना शुरू की जायेगी। इसको लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, घरों में भी साफ-सफाई शुरू हो गई है। मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसे लेकर, पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।
नवरात्र पर श्रद्धालु उपवार रखकर नौ दिन तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। नगर के श्री चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, दोयमी मंदिर, चितौली श्री चंडी मंदिर, नवदुर्गा शक्ति मंदिर, मां पथवारी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में विशेष रूप से पूजा की जाती है। जगह-जगह पर माता की पूजा अर्चना करने के लिए पंडाल लगाए जायेंगे। इससे पहले मंदिरों में रंगाई पुताई का कार्य जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि नवरात्र को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और बाजारों में गश्त बढ़ाई जायेगी। मंदिरों में महिला पुलिस कर्मियों और पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जायेगी।
5 Comments