कपिलदेव अग्रवाल बनें हापुड़़ के प्रभारी मंत्री, उघोगों का हब बनेगा हापुड़़-कपिल देव
हापुड़ । उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक एवं कौशल विकास मंत्री को कपिल देव अग्रवाल को जनपद हापुड़ का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। सरकार की योजनाओं के संबंध में जनता से सीधा संवाद होगा।
योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नियोजन विभाग ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्री नियुक्त किए हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर से व्यवसायिक एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल को हापुड़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद से 27 हजार करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। इस निवेश को धरातल पर उतारकर हापुड़ को एनसीआर का औद्योगिक हब बनाया जाएगा। इसके लिए निवेशकों से भी वार्ता की जाएगी
कि किस प्रकार उद्योग स्थापित किया जाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद के विकास के संबंध में हापुड़ आकर समीक्षा बैठक की जाएगी।
6 Comments