पटना बिजलीघर के केबिल बॉक्स में फाल्ट से छह मोहल्लों की बिजली हुई ठप
हापुड़। पटना बिजलीघर के फीडर नंबर दो के केबिल बॉक्स में रविवार तड़के करीब चार बजे आग लग गई। इससे छह मोहल्लों की सप्लाई करीब दस घंटे तक ठप्प रही। तालाब के पास तार टूटने से हादसा होने का खतरा बढ़ गया। आए दिन यहां फाल्ट होता है, लेकिन अफसर अनदेखी कर रहे हैं। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
फीडर नंबर दो से मोहल्ला पन्ना पुरी, न्यू कवि नगर, भगवान पुरी, कृष्णा नगर, जेके कॉलोनी, इन्द्रलोक कॉलोनी को सप्लाई दी जाती है। रविवार तड़के ओवरलोड केबिल बॉक्स में भीषण आग लगने से इन छह मोहल्लों की सप्लाई बाधित हो गई। सुबह उठने पर आपूर्ति बाधित मिलने से लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई।
लेगों ने बिजलीघर पर फोन धनधनाना शुरू कर दिया। लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही से इन मोहल्लों में दस घंटे तक बिजली गुल रही। लोगों को आए दिन कई घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने राहत नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि केबिल बॉक्स में फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित हो रही थी। जिसे दुरुस्त कराकर सप्लाई बहाल करा दी गई है। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
4 Comments