केन्द्रीय मंत्री ने किया प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन , सरकार की योजनाएं जनहित में – वी.के. सिंह
हापुड़ /धौलाना (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
शनिवार को धौलाना के सपनावत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रेरणा कैंटीन सहित अन्य योजना जनहित में हैं।इससे मरीजों व अन्य को लाभ मिलेंगा।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि कैंटीन से मरीजों ,उनकी परिजनों व अन्य लोगों को खाने-पीने का सामान आसानी से मिल सकेगा।
इस मौकें पर ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा,अजीत तोमर,नरेन्द्र सिसौदिया, डॉ.सोनू,राहुल, अजीत,मदन,वीरेन्द्र सिसौदिया, सीएमओ डॉक्टर सुनील व डॉक्टर रोहित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर नवीन ,साजिद,रामौतार आदि मौजूद थे।
5 Comments