fbpx
ATMS College of Education
News

पुलिस ने किया लखनऊ के वकील के घर व हापुड़ में हुई चोरियों का खुलासा, दो अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार,2.25 लाख रूपयें व जेवरात बरामद

हापुड़। बाबूगढ़ व एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लखनऊ में वकील के घर व हापुड़ जनपद में हुई चोरियों.का खुलासा किया है। गिरफ्तार बदमाशों से 2.25 लाख नगद,जेवरात व अन्य सामान बरामद किया हैं।जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीमें बछलौता अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी।पुलिस ने दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में आते हुए देखा। पूछताछ में दोनों बदमाश अंतर्जनपदीय चोर निकलें।

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अंतर्जनपदीय चोर
मुर्सलीन उर्फ छोटे निवासी जाकिर कॉलोनी धौलाना और मीनूद्दीन निवासी खरखौदा हैं बदमाश मुर्सलीन पर उत्तराखंड, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर में 19 मुकदमे दर्ज हैं जबकि मीनूद्दीन पर गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ व मेरठ में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह घरों की दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इस दौरान बदमाशों ने तीन घरों में हुई चोरी का खुलासा किया है जिसमें 8 अक्टूबर को लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में अधिवक्ता के घर हुई लाखों की चोरी को भी इन्हीं चोरों ने अंजाम दिया था। आरोपियों नें बताया कि फ्लैट नंबर 201 से अपने साथियों के साथ उन्होंने चोरी की जहां से जेवरात और रुपए चुराए पुलिस की पूछताछ के दौरान चोरों ने 18 अगस्त की रात गांव असौड़ा व 30 अगस्त की रात गांव रसूलपुर व अलीपुर के घरों में हुई चोरी में भी अपना हाथ स्वीकार किया है। चोरी के दौरान गिरफ्तार बदमाशों को दो लाख 25 हजार 500 रुपए और सोने-चांदी के जेवरात हाथ
लगे।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों से दो लाख 25 हजार 500 रुपए की नकदी, मंगलसूत्र, अंगूठी, पाजेब आदि जेवरात तथा तंमचे बरामद किए ।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page