हरियाणा से पेशी पर आए एक व्यक्ति पर बाईकसवार बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, सिपाही सहित दो घायल
हापुड़ (अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने हरियाणा से पेशी पर आए एक व्यक्ति पर बाईकसवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई । जिसमें सिपाही सहित दो घायल हो गए । घटना से पुलिस में हड़कम्म मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली. क्षेत्र में मंगलवार सुबह
हरियाणा फरीदाबाद से एक व्यक्ति को हरियाणा पुलिस के दो सिपाही एक व्यक्ति को हापुड़ कचहरी में पेशी पर लेकर आए थे,जैसे ही व्यक्ति गाड़ी से उतरकर कचहरी की तरफ जानें लगा,तभी पीछे से आ रहे तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। गोली लगनें से व्यक्ति व हरियाणा पुलिस का सिपाही भी घायल हो गया।
गोली मारकर बदमाश रघुवीर गंज से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में हड़कम्म मच गया। आननफानन में पुलिस अधिकारियों ने मौकें पर पहुंच घायलो को अस्पताल भेज बदमाशों की.धड़पकड़ शुरू कर दी।
7 Comments