67 ग्राम पंचायतों में बैठक कर वोटरों को किया गया मतदान के लिए प्रेरित
हापुड़। जनपद के चारों विकास खण्डों की 67 ग्राम पंचायतों में आज बैठक कर 10 फरवरी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। वोट डालने से कोई वंचित न रह जाये इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। वोटरों को प्रेरित करने का कार्य 9 फरवरी तक चलेगा। वोटरों को प्रेरित करने का कार्य मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के निर्देशन और जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रहा है ।
वोटरों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों में बैठकें मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर की जा रही हैं। जनपद की 273 ग्राम पंचायतों में बैठक के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। रोस्टर के तहत अब तक 126 ग्राम पंचायतों में बैठकें के वोटरों को प्रेरित किया जा चुका है। आगामी दिनों में 273 ग्राम पंचायतों में बैठकें कर सभी मे वोटर जागरूकता का अलख जगा दिया जाएगा।
बैठकों में मुख्य विकास अधिकारी की ओर से नामित नोडल अफसर भी भाग ले रहे हैं। उनकी कोशिश है कि बैठकें प्रभावी हों और 10 फरवरी को रिकार्ड मतदान हो। बैठकों में लोगों को ट्रिगर (प्रेरित )करने की कोशिश की जा रही है। लोगों को उनके वोट के अधिकार , उसके महत्व व उससे प्रदेश व लोगों के भविष्य सुधरने की बात कह कर हर हाल में 10 फरवरी को वोट देने के लिये कहा जा रहा है।
4 Comments