डीएम ,एसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक,दिए निर्देश
हापुड़।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भली-भांति संपन्न कराने व कार्यों की प्रगति जानने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त विभागों के मतदान कार्मिकों की सूचियां सॉफ्टवेयर पर फीडिंग हो गई है तथा बंैकों, इंश्योरेंस कंपनी आदि के कार्मिकों की फीडिंग कर ली गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक (अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप) द्वारा अवगत कराया गया कि आईकॉन (दिव्यांग) नोडल अधिकारी द्वारा नामित कर लिया गया है डी0आई0ओ0एस0/बी0एस0ए0 को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर स्वीप से संबंधित जागरूकता अभियान को विभिन्न कार्यालयों, कालेजों एवं अन्य संस्थानों में स्लोगन, नारे, बाइक रैली, पतंग प्रतियोगिता आदि द्वारा जागरूक किया जाए।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन की सूचनाओं का संकलन उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना/ संाख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था ससमय कर ली जाए। वरिष्ठ कोषाधिकारी हापुड़ निर्वाचन व्यय अनुर्वीक्षण कार्य के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुर्वीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, नगद धनराशि अवमुक्त टीम तथा शिकायत अनुर्वीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर गठित टीमों को प्रशिक्षण करा दिया गया है तथा सभी टीमों की ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कंट्रोल रूम/डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर 1950 शिकायत की सूचना ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके एवं सी-विजिल आदि नेट के माध्यम से व्यवस्थाये सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन उनको निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने 25 जनवरी 2022 तक प्रत्येक दशा में वीडियोग्राफी एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने के निर्देश दिये। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं को सुविधायें प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को डाक डिस्पैच/इण्डेक्स व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे हुये समस्त कार्मिकों को कोविड टीकाकरण के दोनो डोज अवश्य लगे होने चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे सही ढ़ंग से कराने का प्लान तैयार कर लें। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
11 Comments