News
श्री सनातन महावीर दल में मनाई गई
श्री सनातन महावीर दल में मनाई गई
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जंयती, अर्पित किए पुष्प
हापुड़(अमित मुन्ना)।
शनिवार को श्री सनातन महावीर दल चंडी मंदिर रोड के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस मौकें पर प्रधान अजय अग्रवाल (मुर्गीदाने वाले), एवं मंत्री दिनेश अग्रवाल ने गरीब ब्राह्मण परिवार और विषम परिस्थिति मे पले महामना जी की कठिन जीवन यात्रा के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला।
अतिथि नानक चंद शर्मा ने भी महामना के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौकें पर विशाल शर्मा,अरविन्द यादव, सुनील जैन, नितिन , केशव राम सिंहल आदि सदस्य मौजूद थे।
3 Comments