कांग्रेसियों ने मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती व
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया – कांग्रेस*
हापुड़। कांग्रेस जनों ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा की 37 वीं पुण्यतिथि और लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 146 वीं जयंती शिवपुरी स्थित सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा के आवास पर मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की ऐसी महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई थी और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया था।
सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि सभी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार पटेल द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी,पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा,विधि विभाग कांग्रेस जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट,सेंसरपाल सिंह,पूर्व सभासद सुशील शास्त्री, एससी विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी,राहुल शर्मा,अरविंद शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश त्यागी,सेवादल शहर मुख्य संगठक निखिल वत्स,जिला सचिव यशपाल सिंह ढिलौर,मैनुद्दीन आरिमा,सोशल मीडिया विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव गर्ग,सुखपाल गौतम,देवेंद्र कुमार,राजमोहन सिंह रौतेला,रतनलाल पार्चा,लोकेश बरवाल,विवेक शर्मा, अब्दुल कलाम,मोहम्मद फैजल,विवेक शर्मा, रजत शर्मा,महेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
6 Comments