रूपयें चोरी के आरोप में मासूम के हाथ बुग्गी से बांधनें वाला दुकानदार पुलिस ने भेजा जेल
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना बहादुरगढ़ में सामान खरीदनें आई नाबालिग पर रूपयें चोरी करनें का आरोप लगाकर बच्चीं को बंधक बनाकर बुग्गी से बांधनें. के मामलें में गढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पसवाड़ा में एक 8 वर्षीय बच्चीं दुकान पर सामान लेनें आई। आरोप हैं कि बच्चीं ने काउंटर पर रखें 50 रूपयें उठा लिए,जो दुकानदार ने देख लिया। सजा के तौर पर दुकानदार मुकेश ने बच्चीं के हाथ रस्सी से बांधकर सजा दी। जिसका वीड़ियो वायरल होनें पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया था।
गढ़ सीओ प्रीतम सिंह ने बताया कि
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की के हाथ बांधकर मारपीट की जा रही थी। मामलें में आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं।
5 Comments