गेहूं बेचकर घर रहें किसान को लूट के इरादें से बाईकसवार बदमाशों ने मारी गोली,अस्पताल में भर्ती
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में मंगलवार शाम गेहूं बेचकर अपने घर जा रहे एक किसान को बाईकसवार बदमाशों ने लूट में असफल होनें पर गोली मारकर घायल कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को चिपसेना निवासी एक किसान मंड़ी में अपने गेहूं बेचकर टैक्टर ट्राली से वापस घर लौट रहा था,तभी बनखण्डा के पास किसान को बाईकसवार तीन बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया परंतु जब बदमाश किसान को लूटने में असफल हुए तो बदमाशों ने किसान को गोली मार दी । गोली लगते ही किसान घायल हो गया। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल किसान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया । वही लूट के प्रयास में किसान को गोली मारने की बात की जानकारी पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ दी लोगों में काफी आक्रोश बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि लोग लगातार पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
5 Comments