प्राकृतिक किसानों को किया जाएगा सम्मानित — गोपाल उपाध्याय
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
गूगल मीट पर लोक भारती मेरठ प्रांत की संपन्न हुई बैठक में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में घर-घर में हुए यज्ञ एवं वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए आगामी खेत दर्शन, किसान सम्मान एवं खरीफ की फसल की तैयारी के विषय में विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बृजेंद्र पाल सिंह ने की एवं आगामी विषय में विस्तार से चर्चा मुख्य अतिथि के नाते प्राकृतिक कृषि अभियान प्रमुख गोपाल उपाध्याय ने की कार्यक्रम का संचालन मेरठ प्रांत के संयोजक भारत भूषण गर्ग ने किया।
इस अवसर पर प्रांतीय बागवानी प्रमुख श्याम सिंह रोड ने कहा कि इस समय मेरठ प्रांत में बागवानी के 10 मॉडल तैयार हो चुके हैं जो प्रति एकड़ एक से डेढ़ लाख रुपए की आय दे रहे हैं जो धीरे-धीरे बढ़ रही है।
. जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख सूबेदार जगदीश सिंह ने बताया कि वे प्रमुख रूप से मशरूम एवं अजीर के ऊपर कार्य कर रहे हैं जिसके विषय में लोगों के अंदर काफी जागृति आई है।
गोपाल उपाध्याय ने बताया कि इस कोरोना काल ने संपूर्ण जगत को यह सिद्ध कर दिया है की खानपान के माध्यम से आप स्वस्थ रह सकते हैं। और खान पान की शुद्धता की गारंटी केवल केमिकल रहित खेती से ही संभव है जिसे हम प्राकृतिक कृषि कहते हैं अतः आज आवश्यकता है कि जो किसान प्राकृतिक कृषि कर रहे हैं उन्हें हम आगे बढ़ाने में सहयोग करें तथा उनका किसान दिवस जो ऑनलाइन ही मनाना संभव हो पाएगा उनको सम्मानित करने का काम करें। आज धीरे धीरे प्राकृतिक कृषि उत्पादों की ओर जनता का ध्यान जाने लगा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रांत संयोजक भारत भूषण गर्ग ने कहा कि मेरठ प्रांत को पांच संचों में विभक्त करके कार्य की दृष्टि से बांटा गया है जिसमें सैकड़ों स्थानों पर प्राकृतिक कृषि प्रारंभ हो चुकी है जहां उत्पादों को बेचने का कोई संकट नहीं रह गया है उपभोक्ता स्वयं ही खेत पर आकर अपनी आवश्यकता की वस्तुएं ले जाते हैं ।
. इस वेबीनार में राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख कृष्ण चौधरी,प्रेम शंकर अवस्थी,योगेंद्र शर्मा,राकेश जायसवाल, क्षेत्रीय संयोजक संजय उपाध्याय,सह संयोजक नरेंद्र सिंह,संच प्रमुख मूलचंद आर्य, कृष्ण दत्त शर्मा सौरभ मलिक रमेश आर्य ओमप्रकाश सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
5 Comments