बिजली चोरी करते पकड़े गए एक दर्जन उपभोक्ता, एफआईआर दर्ज

बिजली चोरी करते पकड़े गए एक दर्जन उपभोक्ता, एफआईआर दर्ज

हापुड़। दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह से जुड़े नवाजीपुरा, मोती कॉलोनी, आवास विकास में विजिलेंस और बिजली कर्मियों की संयुक्त टीम ने तड़के छापा मारा। इस दौरान कटिया डालकर उपभोक्ता एसी और कूलर चलाते मिले। 12 उपभोक्ताओं के खिलाफ तहरीर थाने में दी गई है।

दिल्ली रोड बिजलीघर के अवर अभियंता सत्यम, विजिलेंस से वासु प्रताप सिंह, निरीक्षक घनश्याम वशिष्ठ समेत स्टाफ ने हाई लाइनलॉस वाले फीडर पर कार्रवाई की। इस दौरान घरेलू कनेक्शन होने के
बावजूद उपभोक्ता कटिया डालकर बिजली की चोरी करते मिले। आवास विकास में एक उपभोक्ता के घर दो एसी चलते मिले, जो चोरी के बिजली से चलाए जा रहे थे।

अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ता इस तरह का कार्य न करें, समय से बिल जमा करें। अन्यथा कार्रवाई होगी। आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता।

Exit mobile version