जमीन में मुनाफे का लालच देकर व्यापारी से की 1.83 करोड़ रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

जमीन कारोबारी से 1.83 करोड़ हड़पे: कोर्ट के आदेश पर FIR, पिलखुवा पुलिस जांच में जुटी

हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में जमीन कारोबार से जुड़े एक मामले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित से 1.83 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मठ मलियान निवासी प्रशांत बंसल ने बीच पट्टी निवासी पंकज अग्रवाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पंकज ने प्रशांत से कुल 1.83 करोड़ रुपये लिए थे। इसमें 35 लाख रुपये व्यापारिक लेनदेन के, 94 लाख रुपये जमीन कारोबार के और 54 लाख रुपये मुनाफे की हिस्सेदारी के शामिल हैं। 20 नवंबर 2024 को दोनों के बीच एक समझौता हुआ था। पंकज ने 28 फरवरी तक पूरी रकम लौटाने का वादा किया था।

आरोप है कि पंकज ने प्रशांत के माता-पिता से भी मुनाफे का लालच देकर 64.80 लाख रुपये ले लिए। जब प्रशांत रकम वापस मांगने गए तो 10 मार्च को पंकज ने उन्हें धमकी दी। उन्होंने गाली-गलौज की और असामाजिक तत्वों से हमला करवाने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। जहां उन्होंने बैंक स्टेटमेंट और समझौते की प्रति भी सौंपी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज कराई गई है। सीओ अनीता चौहान के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्राप्त दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

Exit mobile version