हापुड़ में सपा नेता के यहां पहुंची विश्व चैंपियन पद्मश्री मैरी कॉम, क्षेत्र में खोलेगी एकेडमी

हापुड़ में सपा नेता के यहां पहुंची
विश्व चैंपियन पद्मश्री मैरी कॉम, क्षेत्र में खोलेगी एकेडमी

हापुड़। विश्व चैंपियन पद्मश्री विजेता मैरी कॉम हापुड़ के सपा नेता ललित सिंह के फार्म हाउस पर पहुंची, जहां उन्होंने हापुड़ में मुक्केबाजी की एकेडमी खोलने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढऩा चाहिए। विषम परिस्थिति में भी विचलित नहीं होना चाहिए, बल्कि सकारात्मक और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढऩा चाहिए। मैरी कॉम ने कहा कि खेलों से जुड़ी अकादमी जिले के अंदर जितनी अधिक हों उतना अच्छा है। हापुड़ के लोगों को युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने न कहा कि हापुड़ के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें अच्छा मंच और दिशा देने की जरूरत हैं।

उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी आज अपनी प्रतिभा के दम पर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं। जिससे सरकार भी खेलों को प्रोत्साहन दे रही है।

Exit mobile version