सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

हापुड़ । सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी नवीन मंडी हापुड स्थित विद्यालय में 26 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुभारंभ बुद्ध वंदना द्वारा विद्यालय के *डायरेक्टर राजेंद्र कस्सप, प्रबंधक अभिषेक कस्सप, प्रधानाचार्य शारदा रानी, तेज सिंह* अन्य द्वारा की गई
विद्यालय में गत वर्ष हुए वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण व प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान *मुख्य अतिथि डॉ० प्रवीण कुमार* द्वारा बच्चों को शिक्षा के गुणों से अवगत कराया वह उन्हें यह ज्ञान दिया कि शिक्षा उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है विद्यालय के डायरेक्टर श्री राजेंद्र कस्सप द्वारा विद्यालय में आगामी सत्र की योजनाएं व रूपरेखा से अवगत कराया गया।
*अंश कक्षा 4* के छात्र ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
अंश को अतिथि द्वारा साइकिल पुरस्कार मै दी गई।
नन्हे मुन्ने बच्चों व महिला अभिभावकों द्वारा सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वह सभी अभिभावकों व अतिथिगण का मन मोह लिया ।
विद्यालय के *प्रबंधक अभिषेक कस्सप द्वारा व प्रधानाचार्य शारदा रानी* द्वारा विद्यालय की विशेषताओं का वर्णन किया गया !
मुख्य अतिथि के रूप में *डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉ बी डी संगम, चंद्रपाल सिंह, चौधरी कामरान, चौधरी तालिब, डॉ शोएब, बिलाल चौधरी* रहे ।
मंच संचालन दीपक गौतम व प्रभा रानी द्वारा किया गया।
साथ ही सत्र 2025-2026 मै *फ्री एडमिशन* की विशेष घोषणा की गयी।
कार्यक्रम में नीरज कुमार, रमन सागर, रूसो जी, सत्यप्रकाश, प्रियंका, सोनम, दीपक कुमार, सीमा अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।