लकड़ियों की तस्करी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपए की कीमती लकड़ी, नगदी व वाहन बरामद

लकड़ियों की तस्करी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपए की कीमती लकड़ी, नगदी व वाहन बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान लकड़ियों की तस्करी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की कीमती लकड़ी, नगदी व वाहन बरामद की।

जानकारी के अनुसार जिलें के
थाना सिंभावली और बाबूगढ़ क्षेत्र में लाखों रुपए की शागौन की लकड़ी की चोरी हुई थी।

एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र के नवादा नहर पटरी के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान टाटा पिकअप गाड़ी में लकड़ी जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने पूछताछ में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि कि गिरफ्तार
शकील, रहीस, नाजिम और माजीद लकड़ी तस्कर लकड़ियों को बेचने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से सिंभावली और बाबूगढ़ क्षेत्र से चोरी की गई शत प्रतिशत शागौन की लकड़ी बरामद कर ली गई है, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये है।

Exit mobile version