थानें में हुई वाहनों की नीलामी,एक लाख का राजस्व वसूला

1, तहसीलदार प्रवेश कुमार की अध्यक्षता में नीलामी हुई सम्पन्न ।

धौलाना । संजीव वशिष्ठ।
धौलाना थाना परिसर में शासन के आए निर्देशों पर वाहन की नीलामी की गई । वही धौलाना थानेदार देवेंद्र सिंह बिष्ट की उचित पहल पर वाहनों की हुई नीलामी में अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ । नीलामी की अध्यक्षता धौलाना तहसीलदार प्रवेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें पुराने लावारिस वाहनों की नीलामी की गई । नीलामी में दो कार सहित 11 वाहन सम्मलित रहे । तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया की सभी वाहनों की अंतिम नीलामी एक लाख चालीस हजार में बोली गई । जिसे अंतिम रूप दिया गया । इस मौके पर कार्यवाहक थानेदार ओमप्रकाश सिंह सहित बोली दाता और थाना स्टाफ मौजूद रहा ।

परिचय । वाहनों की बोली लगाते तहसीलदार धौलाना ।

Exit mobile version