बुधवार 19 मार्च से हापुड़ के सनातम धर्म सभा में शुरू होगी भव्य श्री राम कथा की अमृतवर्षा

बुधवार से हापुड़ के सनातम धर्म सभा में शुरू होगी भव्य श्री राम कथा की अमृतवर्षा

हापुड़। नगर के श्री सनातन धर्म सभा (पंजी०) हापुड़ के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार 19 मार्च 2025 से बुद्धवार, 26 मार्च 2025 श्रीराम कथा का अयोजन किया जा रहा है।

संस्था के अध्यक्ष रोहित गर्ग, मंत्री अशोक छारिया व कोषाध्यक्ष राजीव जिंदल ने बताया कि प्रभु की असीम अनुकम्पा से श्री सनातन धर्म सभा (पंजी०) हापुड़ अपना वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है। इस अवसर पर जन-जन की प्रेरणादायक ॥ श्री राम कथा । की अमृतवर्षा होगी। व्यासपीठ को प्रेम मूर्ति पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र अयोध्या धाम से पूज्य श्री कुलदीप जी महाराज सुशोभित करेंगे। इस अमृतवर्षा में सम्मिलित होने के लिए आप अपने परिवार एवं ईष्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा
बुद्धवार, 19 मार्च से बुद्धवार, 26 मार्च 2025 सायं 6 बजे से रात्री 9 बजे तक बृहस्पतिवार आयोजित होगी। 27 मार्च 2025 श्रीराम कथा … प्रातः 9:00 बजे
भोजन प्रसादी… … प्रातः 12:00 बजे

Exit mobile version