ताराचंद इंटर कालेज में गृह वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित


हापुड़।
तगासराय स्थित चौधरी ताराचंद इंटर कालेज में सोमवार को गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

वार्षिक परिणाम में कक्षा नौ ए के अब्दुल रऊफ ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। कक्षा आठ के अरमान 78.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कक्षा नौ बी के विशाल ने 78.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राें को अंक पत्र विद्यालय के अध्यक्ष रुद्राक्ष मुनि त्यागी, प्रबंधक राजपाल त्यागी व कोषाध्यक्ष संजीव त्यागी द्वारा परीक्षा परिणाम और पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रुद्राक्ष त्यागी ने छात्राें को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए एवं सोशल मीडिया से उचित दूरी बनाई रखनी चाहिए। विद्यालय प्रबंधक राजपाल त्यागी व कोषाध्यक्ष संजीव त्यागी ने छात्रों को आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य रश्मि चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version