793 परीक्षक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन कार्य:पीके-हापुड़ के एसएसवी व पिलखुवा के मारवाड़ कालेज बने मूल्यांकन केन्द्र

मूल्यांकन तैयारी……….

-एसएसवी में 12वीं व मारवाड़ में 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन
-आगामी 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है,मूल्यांकन शुरू
-दोनों मूल्यांकन केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये
हापुड़-
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की
वर्ष 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं का आगामी 16 मार्च से शुरू होने जा रहे
मूल्यांकन कार्य के मूल्यांकन केन्द्रों के नामों की घोषणा कर दी है।
जहां सीसीटीवह कैमरों की निगरानी में 796 परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन का
कार्य किया जायेगा। दोनों मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य के समय
दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
      जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2024 की
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं की
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने के लिए यूपी बोर्ड द्वारा तैयारी भी
शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में 12वीं व
पिलखुवा के मारवाड इंटर कालेज को 10वीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
केन्द्र बनाया गया है। मूल्यांकन कार्य आगामी 16 मार्च से शुरू होकर 31
मार्च तक चलेगा।
        उन्होंने बताया कि मारवाड़ इंटर कालेज में 483 व एसएसवी इंटर
कालेज में 313 डीएचइ व परीक्षकों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य किया जायेगा। मूल्यांकन कार्य पर
जिला स्तर,मंडल स्तर व राज्य स्तर से निगरानी की जायेगी।
      डीआईओएस ने बताया कि दोनों मूूल्यांकन केन्द्रों पर सुबह 9:30 बजे
से शाम 5 बजे तक तैनात किये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट मंजीत कौर व संदीप
कुमार व पुलिस बल तैनात रहेगा। मूल्यांकन के समय उप प्रधान परीक्षक व
परीक्षक,अन्य कर्मियों के अलावा बाहरी व्यक्ति को केन्द्र पर प्रवेश नहीं
दिया जायेगा। मूल्यांकन कार्य में लगे प्रधान परीक्षक,परीक्षकों को
स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परिचय पत्र जारी किये जायेंगे।

Exit mobile version