पुलिस मुठभेड़ में 6 गौकश गिरफ्तार, जीवन पशु, उपकरण, बाईकें बरामद

पुलिस मुठभेड़ में 6 गौकश गिरफ्तार, जीवन पशु, उपकरण, बाईकें बरामद

हापुड़

हापुड़।थाना कपूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 6 गौकशों को गिरफ्तार कर जीवन पशु, उपकरण, बाईकें बरामद किया।

सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि कपूरपुर पुलिस ने बौड़ा नहर के पास चेकिंग के दौरान बाईकसवार संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया। बाईकसवारों द्वारा फायरिंग पर मुठभेड़ के बाद 6 गौकशों
ग्राम बजैड़ा कलां निवासी आदिल, फरियाद, यामीन, आरिफ, शाह मोहम्मद, सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गौकशों से पुलिस ने एक जीवित पशु , उपकरण, दो तमंचा, दो मोटर साइकिल बरामद की ।

Exit mobile version