हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पति पर दहेज में 6 लाख रुपए की मांग पूरी ना करने पर एक किन्नर से शादी कर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर बासंका निवासी पीड़िता ने बताया कि 2008 में उसके पिता ने कुराना गांव निवासी युसूफ से उसका निकाह किया था। 14 साल तक वह अपने पति और सुसराल वालों के साथ रही। इस दौरान ससुराल पक्ष के लोग उसे बात बात पर
प्रताड़ित करते रहे। दो साल पहले उसके पति का एक किन्नर पर दिल आ गया और वह उसे अपने साथ रखने लगा। विरोध करने पर पति और ससुर ने व्यापार करने के नाम पर अपने मायके से छह लाख रुपए लाकर देने को कहा। मांग पूरी नहीं होने पर उसे तलाक की धमकी देकर पिटाई करना शुरू कर दिया।
एसपी से शिकायत की गई लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो न्याय की मांग करते हुए वह कोर्ट पहुंची। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गऊ है।