हापुड़ (अमित मुन्ना/मनीष गोयल)। श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड हापुड़ में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसके अंतर्गत भगवान शिव एवं पार्वती की झांकी बनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कांत आहलूवालिया, प्रधानाचार्य हिमानी अग्रवाल, बृजमोहन गुप्ता, पारुल शर्मा एवं नरेश अग्रवाल द्वारा भगवान शिव एवं पार्वती जी को टीका लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर के किया गया। कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस उपलक्ष में बाल गणेश एवं कार्तिकेय जी द्वारा एक नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया। जिसने सभी श्रोताओं एवं दर्शकों का मन मोहलिया, बालिका वैष्णवी के नृत्य ने तो सभी को भावविभोर कर दिया। संगीत विभाग की अध्यक्षा कंचन तिवारी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं द्वारा अंत में भगवान शिव एवं पार्वती को भोग लगाकर एवं पुष्प अर्पित कर आरती की गई । कार्यक्रम का समापन भगवान शिव की स्तुति तांडव नृत्य द्वारा किया गया। सभी सेवक– सेविकाओं एवं विद्यालय परिवार को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।
11 Comments