40 पेटी पटाखों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर 40 पेटी पटाखे (तिल्ली बम) बरामद किए।

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो लोगों गुलावठी निवासी नाजिम व मेरठ निवासी शाहनजर को बुलन्दशहर रोड एसआर पेट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 40 पेटी पटाखे (तिल्ली बम) बरामद किये गये हैं।

Exit mobile version