हापुड़ा नगर के कोठी गेट की जर्जर सड़क की 40 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कराई जाएगी। रक्षाबंधन के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
बुलंदशहर रोड से कोठी गेट को जाने वाली सड़क की हालत पिछले काफी दिनों से जर्जर है। कोठी गेट शहर के प्रमुख बाजार में शामिल होने के कारण इस सड़क पर लोगों को काफी आवागमन रहता है। जगह जगह गड्ढे होने के कारण पैदल ‘चलने वालों के साथ ही वाहन चालकों को भी हिचकोले खाने पड़ते हैं।
पिछले काफी समय से स्थानीय लोग व दुकानदार सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे। लेकिन बजट की कमी होने के कारण निर्माण शुरू नहीं हो सका। अब नगर पालिका ने अवस्थापना निधि से इस सड़क का निर्माण कराने के निर्णय लिया है। निर्माण के लिए रक्षाबंधन के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नगर पालिका निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि सडक निर्माण की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। अगले माह टेंडर जारी होने की उम्मीद है।