बसपा प्रत्याशी मनीष मोनू ने किया गांवों में जनसंपर्क, मिल रहा हैं भारी समर्थन
हापुड़। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिंह मोनू भैय्या ने विधानसभा के ग्राम मंसूरपुर, बाबूगढ़, चक्रसैनपुर, भीमयारी, शेखपुर, जैतपुर, बछलौता, लालपुर, सीतादई, आवास विकास मेरठ रोड में लोगो से जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट की देने की अपील की ।बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह ने कहा कि विधानसभा के गांवो में कोई भी विकास कार्य नहीं कराये गए है जिससे आज क्षेत्र की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रहीं है, और क्षेत्र की जनता अबकी बार सत्ता परिवर्तन चाहती और फिर बसपा सरकार बनाने के बसपा के पक्ष में वोट देने की ठान ली है।
इस दौरान मनीष सिंह मोनू क्षेत्र के लोगो ने माला पहनाकर और ढ़ोल नंगाड़ो से जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें चुनकर क्षेत्र की जनता तो विधानसभा भेजती है तो पहली प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य कराएँगे।
4 Comments