28 जूड़ों खिलाड़ी सब जूनियर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेनें के लिए सहारनपुर रवाना,एसोशिएशन ने दी शुभकामनाएं


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुदर्शन त्यागी ने बताया कि हापुड़ के जूडो खिलाड़ी उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन कि सब जूनियर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता जोकि 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित होनी है।
हापुड़ जूडो एसोसिएशन के सचिव आशुतोष दास ने बताया की
उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन की सब जूनियर राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हापुड़ जूडो एसोसिएशन के अंतर्गत आदित्य मैमोरियल जूडो क्लब के 13 सब जूनियर बालक 07 सब जूनियर बालिकाएं 05 कैडेट जूडो बॉयस 03 कैडेट जूडो गर्ल्स कुल 28 जूडो खिलाड़ी हापुड़ जूडो एसोसिएशन के मुख्य कोच सुबोध यादव के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे हैं।
. इस मौक़े पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण शर्मा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों को
हापुड़ जूडो एसोसिएशन के सचिव व अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी आशुतोष दास, पंकज अग्रवाल विशाल मित्तल रविंद्र गुर्जर राजेंद्र गुर्जर तरुण आहूजा पुनीत शर्मा अरुण त्यागी संजीव त्यागी मनीषा गुप्ता सुनील तोमर सतेंद्र कुमार ललित कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version