26 बंदरों की मौत का जिम्मेदार कौन,शासन ने मांगा जबाब
हापुड़।
26 बंदरों की मौत का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। इस मामले में शासन द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी और पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं पशु चिकित्सा विभाग ने पोस्टमार्टम कर जहर से मौत होना दर्शाकर पांच बंदरों का बिसरा और जहरीला गुड़ बरेली भेज दिया है।
नहर की पटरी पर 26 बंदरों की मौत पर मुख्यमंत्री दरबार गंभीर होकर जानकारी ले रहा है, मगर स्थानीय स्तर पर बंदरों की मौत के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी गंभीरता नजर नहीं आ रही है।
वहीं मंगलवार को मिले मृत बंदरों में दो बंदरों का बिसरा बरेली भेजा जाना है। बंदरों के बिसरा की रिपोर्ट आठ दिन में आएगी। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर तीन दिन से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वन विभाग ने 26 मृत बंदरों को दफना कर इतिश्री कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने कहा कि मध्य गंगनहर की पटरी पर 26 बंदरों की मौत के मामले में संदिग्धें को पूछताछ के लिए लिया हुआ है। मोबाइल से लिंक की जांच कर पूछताछ की जा रही है।
- मध्य गंगनहर की पटरी पर सोमवार की सुबह मिले 19 मृत बंदरों का पोस्टमार्टम किया गया। जहरीला पदार्थ खाने से बंदरों की मौत हुई। मंगलवार को पांच बंदरों का बिसरा और जहरीला गुड़ बरेली परीक्षण के लिए भेजा गया। मंगलवार को मिले सात मृत बंदरों का भी पोस्टमार्टम कर दो बंदरों का बिसरा बरेली भेजा गया है। बिसरा रिपोर्ट एक सप्ताह में आएगी। – डॉ. रंजन उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर
13 Comments