हापुड़(अमित मुन्ना /अनूप)।
देर रात्रि पुलिस ने धौलाना में एक हत्यारें व 25 हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार धौलाना थाना क्षेत्र में 29 जून को दिनदहाड़े हुई हत्या का आरोपी व 25 हजार के ईनामी बदमाश गुलावठी निवासी कमर अब्बास से पुलिस की मुठभेड़ हुई है,जिसमें बदमाश कमर अब्बास पुलिस की गोली लगनें से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि बदमाश के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था तथा इसके ऊपर 25000/- रुपये का ईनाम घोषित था।
29 जून को थाना धौलाना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति की हत्या हुई थी जिसमें यह बदमाश शामिल था।