News
206 छात्रों ने 2060 सूर्य नमस्कार की दी आहूति
हापुड़।
क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ द्वारा सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार महा अभियान में होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल हापुड़ में 206 छात्रों ने 2060 सूर्य नमस्कार कि आहूति प्रदान की इस अवसर पर विधालय के प्रबंधक शिवम जाखड प्रधानाचार्य सोनिया जाखड क्रीड़ा भारती के नगर उपाध्यक्ष सुभोध त्यागी ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा अंकुर बजरंग गौरव गोयल योग प्रमुख आकांक्षा त्यागी रोहन आर्य विधालय शिक्षक पवन कुमार अनिल कुमार विजयपाल शास्त्री उत्तरा त्यागी परवीन कौशिक ममता कविता कृष्णा रीया अंजू प्रीति नीतू आदि उपस्थित रहे।