13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला जज ने किया रवाना

हापुड़। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश रविंद्र कुमार- (प्रथम) और प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अमित पाल सिंह ने लखनऊ से आए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगामी 13 मई को होनी वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की नोडल अधिकारी डा. रीमा बंसल, अपर जनपद न्यायाधीश हापुड़ एवं सचिव प्रीति मोंगा सिविल जज (सी.डि) प्रथम ने बताया कि 13 मई 2023 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने वादकारियों से अपील की मुकदमों की सुलह व समझौते के माध्मय से समाप्त कराएं और लोक अदालत का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर शासन द्वारा नामित सदस्य विशाल अग्रवाल, इंदू भूषण मित्तल, अजय सैनी, कुलदीप सिंह, बीनू जैन ने पुष्पो की वर्षा की। कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश मृदुल दूबे, राखी चौहान, उमाकांत जिंदल, कमलेश कुमार, श्वेदा दीक्षित, छाया शर्मा, सीजेएम, विकास कुमार सिंह, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) रवि कुमार (प्रथम), अरुण कुमार, शालनी त्यागी, ओम चौरसिया आदि न्यायिक अधिकारी गण मौजूद थे।

Exit mobile version