13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रशासनिक अफसरों की दिए निर्देश
हापुड़। आगामी 13 जुलाई को आयोजित वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।
बैठक में जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह द्वारा न्यायिक अधिकारियों को 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों एवं विभागों से संबंधित मामलों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतुअधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु चिन्हित वादों में राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व दो बार नोटिस / सम्मन जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक का संचालन नोडल अधिकारी/अपर जिला जज डॉ. रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ डा०ब्रहमपाल सिंह के द्वारा किया गया।बैठक में अपर जिला जज प्रथम विपिन कुमार द्वितीय, अपर जिला जज (एस.सी/एस.टी) एक्ट हापुड़, हनी गोयल, अपर जिला जज (स्पेशल पोक्सो) हापुड़, उमाकान्त जिंदल, अपर जिला जज द्वितीय, ग्यानेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज पोक्सो द्वितीय, डा० रीमा बंसल, अपर जिला जज (एफ.टी.सी) प्रथम, हापुड़ मिताली गोविंद राव, अपर जिला जज (एफ.टी.सी) द्वितीय, विरेश चन्द्रा, सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, श्रीमति प्रीति मोगा, सिविल जज (सी.डि.) द्वितीय, रवि कुमार एवं समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।