12 घंटे में पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,दो चोर गिरफ्तार, नगदी व दस्तावेज बरामद

हापुड़।

थाना हाफिजपुर पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की नकदी व दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व चैक बुक व तंमचा बरामद किया।

सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि चोरों ने शुक्रवार की रात्रि में सादिकपुर रेलवे अण्डरपास से एक युवक की बाईक पर रखे बैग में से पर्स जिसमें नकदी व दस्तावेज थे, को चोरी किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए दो चोरों हापुड़ के मोती कॉलोनी निवासी अनस व मोईन
को चित्तौली अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से नकदी व दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व चैक बुक तथा तंमचा बरामद हुआ है।

Exit mobile version