11वें दिन भी जारी रहा सिंभावली चीनी मिल के गेट पर किसानों का अनशन

सिंभावली। सिंभावली चीनी मिल के गेट पर बकाया गन्ना भुगतान दिलाए जाने की मांग पर चल रहा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना 11वें दिन भी जारी रहा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को धरने पर पांच कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर बैठे। जिनमें किसान गुरदीप सिंह, सुखराज सिंह, गदावर सिंह, परमवीर सिंह, तेजेन्द्र सिंह शामिल रहे। सुबह 10 बजे आरंभ हुआ क्रमिक अनशन शाम पांच बजे तक चला। जिसके बाद पांचों किसानों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विरेश चौधरी ने कहा कि किसानों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक गन्ने का भुगतान 14 दिनों में नियमित रूप से शुरू नहीं हो जाता।

उन्होंने कहा कि किसान मिल के खिलाफ भुगतान के लिए उच्च न्यायालय में वाद दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। किसानों ने मांग उठाई कि यदि सिंभावली चीनी मिल समय से गन्ना भुगतान नहीं करती है, तो क्षेत्र के गांवों में दूसरे चीनी मिलों के क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि क्रमिक अनशन जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन पांच किसान शामिल होंगे। इस मौके पर अशोक ढींगरा, कर्मवीर सिंह, प्रहलाद सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version