हापुड़ में रूकनें वाली पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी पर सफर कर सकेगें यात्री , एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी नहीं करेगें यात्रा


हापुड़। रेलवें मंत्रालय ने कोरोना काल के बाद ट्रेनों में सफर करनें वालें यात्रियों को हापुड़ में रुकनें वाली पांच पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी पर यात्रा करनें की अनुमति दे दी हैं। जिससे यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ स्टेशन से दिल्ली, गाजियाबाद, पिलखुवा ,मेरठ,मुरादाबाद आदि में रोजाना नौकरी व व्यापार के सिलसिले में हजारों यात्री यात्रा करते हैं,परन्तु कोरोना काल में यात्रा व एमएसटी बंद कर दी गई थी,जिससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी।
रेलवें बोर्ड ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हापुड़ स्टेशन पर रुकने वाली सभी पांचों पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी पर सफर करने की अनुमति दे दी है।

Exit mobile version