हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ निवासी व आईटीबीपी में एएसआई पंकज शर्मा आसाम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। आज हापुड़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन व मौहल्लेंवासियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ कृष्णा विहार कालोनीं निवासी ब्रह्मानंद शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा आईटीबीपी की 55 वीं बटालियन में एएसआई के पद पर तैनात थे,जहां
तेजपुर आसाम में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पंकज के निधन की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। आज सुबह जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया , जहां उनके अतिंम संस्कार में भीड़ उमड़ी और शहीद को नम आंखों से हुआ श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार स्वर्ग आश्रम रोड़ चौराखी पर किया गया। इस दौरान विधायक विजयपाल व गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सैनिक एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष गजवीर फौजी ने बताया कि उनके परिवार में पिता,भाई,पत्नी व दो बच्चें हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।