हापुड़ के गुड़ व्यापारी पर दिनदहाड़े गोली मा री,पांच लाख लूटे,व्यापारियों में आक्रोश

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
बाईकपास दो बदमाशों ने दिनदहाड़े हापुड़ के प्रमुख गुड़ व्यापारी पर गोली चला दी और तंमचे की बट से व्यापारी को घायल कर पांच लाख से भरा बैंग लूटकर फरार हो गए। जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के पक्काबाग स्थित फर्म हरिद्वारी लाल राकेश कुमार फर्म के मालिक व गुड़ व्यापारी सुनील कुमार शनिवार सुबह गढ़ रोड़ स्थित गुड़ मंड़ी जा रहे थे,तभी फ्लाईओवर पर बाईकसवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी ,जो मोबाइल पर लगी और बाद में तंमचे की बट से घायल कर पांच लाख रूपये लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलतें ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों व पुलिस ने मौकें पर पहुंच उन्हें देवनदंनी अस्पताल में भर्ती करवाते हुए बदमाशों को पकड़नें की मांग की।

Exit mobile version