हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मनाया दीपावली उत्सव, कोरोना फ्रंट लाइन हीरो को कियाह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मिलन पार्टी हॉल शिवपुरी में हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा की बैठक हुई जिसमें एसोसिएशन का दीवाली उत्सव कार्यक्रम मनाया गया ।
जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बैठक में दवा व्यसाय में आ रही दिक्कतों पर चर्चा हुई एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने उन सभी के समाधान के लिए प्रयास करने पर बल दिया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ रेखा शर्मा, सीओ सिटी एस.एन. वैभव पांडेय,एसीडी वीरेंद्र कुमार मेरठ मंडल एवं लवकुश प्रसाद औषधि निरीक्षक हापुड़ रहें। एसोसिएशन के संरक्षक -दिनेश त्यागी साधु सिंह अध्यक्ष -संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष -विनती जिंदल उपाध्यक्ष -प्रवीण त्यागी नीरज डाबरा सचिव -अजय सोढ़ा ऑडिटर -गौरव गर्ग सुशील शर्मा संजीव कुमार अनिल अग्रवाल दीपक त्यागी विपिन अग्रवाल बॉबी त्यागी लईक अहमद राम गोपाल रूहेला मौं.उबेद ने अतिथियों का कोरोना महामारी में किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए फूल माला पहनाकर व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मान किया।
बैठक में उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं को भी कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर के समय अपने जीवन की परवाह ना करते हुए मरीजों की सेवा में दिन रात एक कर दवाइयों की उपलब्धता बनाये रखने और गम्भीर मरीजों तक सही समय पर डोर टो डोर दवा उपलब्ध कराने की प्रशंसा करते हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को कोरोना फ्रंट लाइन हीरो के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय जैन शैलेन्द्र अग्रवाल, शिखर गुप्ता, संजय त्यागी, अरुण गोयल, राजीव डंग, मुकेश त्यागी, अमित शर्मा, अरुण सचदेवा, कमल चुग, इकबाल सिंह, विकास त्यागी, अश्वनी वर्मा, सतीश सैनी, विशाल चुग, राजन अग्रवाल, सुशील त्यागी, प्रवीण आर्य, मनोज राठौड़, मनोज जैन, अमित गोयल आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ अनिल वाजपेयी व एसोसिएशन के महामंत्री विकास गर्ग ने किया।
2 Comments