fbpx
News

हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह,कोरोना में दुनिया छोड़कर गए कैमिस्ट परिवार के सदस्यों को दी श्रद्धाजंली


हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ का दीपावली मिलन समारोह एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के आवास मैडिकल मार्केट में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा हूण जी अध्यक्ष ज़िला पंचायत हापुड़, विरेंद्र कुमार असिस्टेंट कमिश्नर आफ डृग, डा० पराग शर्मा , लवकुश प्रसाद ओषधि निरिक्षक हापुड़, प्रदीप राणा दवा विक्रेता समिति ग़ाज़ियाबाद, पवन हूण ज़िलाध्यक्ष भारतीय किसान युनियन भानू हापुड़, सतीश त्यागी , जगबीर सिंह, चेयरमैन बाबूगढ छावनी रहे ।
कोरोना महामारी में जो कैमिष्ट परिवार के लोग दुनिया छोड़ कर चले गये सभी ने खड़े होकर उनकी आत्मा को शांति के दो मिनट का मौन धारण किया, उसके बाद सभी ने पूरी एसोसिएशन को दीपावली की शुभकामनाएँ दी।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा हूण ने कहा कि मैं आपकी बहन – बेटी हूँ जब भी मुझे याद करोगे आपके बीच में खड़ी मिलूगी।
असिस्टेंट कमिश्नर आफ डृग विरेंद्र कुमार ने कहा कि आपका व्यापार मानवता के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए आपको अपने व्यवसाय को लोगों से सहानुभूति रखते हुए सही प्रकार से करना चाहिए आपको कोई भी समस्या आये तो पहले अपने ज़िले के ओषधि निरक्षक से सीधे संपर्क करो, आपकी समस्या का तुरंत समाधान होगा ओर अगर समस्या का किसी कारण समाधान ना हो तो तुरंत मुझे फ़ोन करें।
डा० पराग शर्मा ने कहा कि मैं भी एसोसिएशन का सदस्य होने के नाते भी ओर आपका भाई होने के नाते भी मेरी मैं हमेशा तन मन धन से हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन के साथ हूँ।
एसोसिएशन ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर व परतिक चिन्ह भेंट कर सभी का स्वागत सम्मान किया।
मंच संचालन एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने किया।

समारोह में ज़िले के सभी क़स्बों से जैसे बाबूगढ छावनी कुचेशर रोड चोपला ,सिमभावली , बक्सर, गढमुकतेशवर , बहादुर गढ , पिलखुआ , धोलाना, सपनावत की एसोसिएशनों के प्रतिनिधि अध्यक्ष ओर महासचिव भी समारोह में पहुँचे ।

. एसोसिएशन के महामंत्री राकेश गुप्ता ने कहा की संगठन में ही शक्ति है आप संगठित रहो ओर अपना कार्य सही से करते रहो आपका कहीं भी किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नहीं होने देंगे।
इस मौकें पर योगेश त्यागी राकेश गुप्ता, ब्रजभुषण अग्रवाल, , योगेश शर्मा , सी एल शर्मा, रमेश चन्द अरोड़ा, मुकेश गर्ग, संजीव शर्मा, दीपक पाराशर , सतीश शर्मा, रामफल शर्मा, नितिन चुग, अनुराग अग्रवाल, दिव्यांश गोयल , अमित बैसला, मुकेश कोरी, अंकुश गर्ग, संजय डागर , दिनेश शर्मा जी, परवेज़ अली , अजय शर्मा, मृणाल मित्तल, सहित बड़ी संख्या में मैडिकल स्टोर के मालिक उपस्थित रहे।

Show More

6 Comments

  1. Pingback: 뉴토끼
  2. Pingback: Fysio Dinxperlo
  3. Pingback: u31 com
  4. Pingback: see

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page