हापुड़ का रेलवें पार्क हुआ झूलों से गुलजार, महिला, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए लगें झूलें,हुआ उद्घाटन


हापुड़(अमित मुन्ना)।
गुड़ मार्निंग ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों की इच्छा शक्ति से बिना सरकारी मदद के लोगों की मांग पर पार्क में महिला, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए झूलें लगवाएं ।हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में स्थित महिला पार्क में आज दो झूलों का संयुक्त रूप से उद्घाटन उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह (बुलंदशहर) व गुड मॉर्निंग ग्रुप के संरक्षक श्यामसुंदर गर्ग मुनीम द्वारा किया गया ।

. ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बोलते हुए कहा कि पिछले काफी समय से महिला पार्क में झूले लगाने की मांग महिला व बच्चियों द्वारा की जा रही थी जिसको आज पूरा कर दिया गया है ।
महिला पार्क में घूमने वाली महिलाओं ने महिला पार्क में लगाए गए झूलों की प्रशंसा की है ।आज के कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड एडवोकेट द्वारा किया गया ।
इस मौके पर ग्रुप के कोषाध्यक्ष गौरव गोयल,रामनारायण जिंदल, धर्मपाल बाटला, उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के सदस्य प्रवीण सेठी, लोकेश कुमार अग्रवाल, लेखराज अनेजा ,सुरेंद्र अग्रवाल (छोटेलाल), अमरीश कुमार,परवेश सूरी, यशपाल तनेजा, विनोद कंसल, विजय शर्मा पत्रकार, आनंद त्यागी, राज किशोर गुप्ता, नवनीत शर्मा,रिंकू ढींगरा, सतीश अग्रवाल, निमेष सिंघल, संजीव शर्मा, अमरपाल पटवारी, मोनू गुप्ता, विपिन कुमार, पवन कुमार, प्रमोद जिंदल, सत्य प्रकाश जैन इंदर अग्रवाल दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
अंत में ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर व सचिव सतेद्र गौड़ ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

Exit mobile version