श्री विश्वकर्मा ब्राह्मण सेवा समिति ने किया विश्वकर्मा पूजन हवन, होनहार बच्चों को किया सम्मानित
हापुड । श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वाधान में लज्जापुरी रामलीला मैदान में स्थित श्री विश्वकर्मा प्याऊ लज्जापुरी हापु भवन पर विश्वकर्मा पूजन हवन पूजा कर मनाया गया जिसके चलते हवन में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्री विश्वकर्मा ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा समाज के समाज के होनहार बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसी दौरान श्री विश्वकर्मा ब्राह्मण सेवा समिति की सचिव ममता शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा पूजन हम समाज के लोग मिलकर बड़े धूमधाम से बनाते हैं और श्री विश्वकर्मा भगवान को भोग लगाकर प्रसादी वितरण करने का कार्य भी करते हैं इस मौके पर श्री विश्वकर्मा ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष लीलू शर्मा उप सचिव योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ,सदस्य नरेश चंद्र सदस्य ,कृष्ण गोपाल शर्मा, रविकांत विश्वकर्मा व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।