हापुड़़ में ऐसे होता है वैक्शीनेशन ,मृत महिला को स्वास्थ्य विभाग ने लगाई सेकेंड डोज

हापुड़़। केन्द्र व राज्य सरकारें जहां कोरोना पर काबू पानें का प्रयास कर रही हैं,वहीं हापुड़ का स्वास्थ विभाग सरकार की इस मुहिम में पलीता लगा रहे हैं। वैक्शीनेशन के नाम पर हापुड़़ के स्वास्थ्य विभाग ने तीन महीनें पूर्व एक मृत महिला के वैक्शीन की दूसरी डोज लगा दी।

जानकारी के अनुसार गांव नली हुसैनपुर निवासी महिला कलावती की तीन महीने पहले मौत हो गई थी। अब 30 जनवरी को परिजनों के मोबाइल नंबर पर टीके की दूसरी डोज लगने का मैसेज आया है। मैसेज आने के बाद परिजन दंग रह गए।

मृतका महिला के पौते गौरव शर्मा ने बताया कि उनकी दादी का तीन महीने पहले निधन हो गया है। 30 जनवरी को उनके मोबाइल पर दादी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मैसेज पहुंचा। उन्होंने कोविन पोर्टल पर वैक्सीन लगने का प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर लिया। जिसमें वैक्सीन की दूसरी डोज लगी हुई दर्शायी गई है।विभाग की इस लापरवाही से हड़कंप मचा हुआ हैं। विभाग जांच की बात कह रहा है।

Exit mobile version